Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

22 जनवरी के लिए बढ़ी दीये की डिमांड, दोगुने दाम पर भी नही मिल रहे दीये

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर राजधानी दिल्ली में भी दिवाली मनाने की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं। इसे लेकर दीयों की डिमांड अचानक बढ़ गई है। कारीगरों के लिए दीयों का ऑर्डर पूरा करना मुश्किल हो रहा है।

Also Read: Latest Hindi News Ram Mandir Ayodhya । News Today in Hindi

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के मौके पर पूरे देश में दिवाली का जश्न मनाया जाएगा. 22 जनवरी को ayodhya के ram mandir में रामलला की मूर्ति की pranpratistha के मौके पर राजधानी में भी दिवाली मनाने की तैयारियां है। इस दिवाली को लेकर राजधानी में दीयों की डिमांड एकदम से बढ़ गई हैं। हालत यह है कि कारीगरों के लिए दीयों का ऑर्डर पूरा करना मुश्किल हो रहा है। लोग दोगुने दाम तक देने को तैयार हैं मगर मार्केट में दीये नहीं हैं। दीये बनाने वाले कारीगरों के मुताबिक दिवाली पर दीए बनाने की तैयारी वह लगभग 6 महीने पहले ही शुरू कर देते हैं। इस वक्त दीयों की मांग अचानक बढ़ गई है। बीते 1 महीने से उन्हें ऑर्डर मिलने लगे हैं। इसके लिए वह तैयार नहीं थे। इसलिए मुश्किलें आ रही हैं। इस पर बिना धूप वाले इस मौसम ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। दीये बिना धूप के सूख नहीं रहे हैं। दीयों का ऑर्डर पूरा करना कठिन हो रहा है. वहीं, मार्केट में भी दीयों की कीमत दोगुनी हो गई है. मगर फिर भी कारीगरों के लिए order पूरा करना कठीन होता जा रहा है.

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

कुंभकार मनोहर लाल के मुताबिक मिट्टी से सामान बनाने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ और झज्जर जिलों के खेतों से मिट्टी आती हैं। इसमें काली और पीली मिट्टी शामिल हैं। अब शार्टेजमिट्टी की है। मिट्टी खेतों से निकलती है। जो मिट्टी निकली वह पहले ही बिक चुकी हैं। काली मिट्टी सबसे महंगी होती हैं क्योंकि यह तालाबों व जोहड़ों से निकाली जाती हैं। कुंभकार प्रेम कुमार ने बताया कि हर वर्ष 4 से 6 हजार रुपये प्रति ट्राली मिट्टी पड़ती है। अब यह मिट्टी दोगुने दामों पर भी नहीं मिल रही है। एक कुंभकार दिवाली पर लगभग 6 ट्राली मिट्टी के दीये बनाता है। मगर इस बार अगर 10 ट्राली मिट्टी मिले तो भी दीये कम पड़ जाएंगे।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

हर तरफ मची है होड़

जैसे-जैसे रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दिन नजदीक आ रहे हैं मंदिरों, व्यापारिक संगठन, राजनीतिक पार्टियां, रामलीला समितिया दीयों को लेकर order book करवा रही हैं। इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में सुविधा के मुताबिक 5 से अधिक दीये जरूर जलाएं। कई अन्य मंदिरों से 500 से 10 हजार दीयों की बुकिंग हो चुकी है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button