ट्रेंडिंग

Demonstration of Advocates:अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर MP-MLA के पोस्टर संग टांगा घण्ट

अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर सांसद संगमलाल गुप्ता व विधायक राजेन्द्र मौर्य का पोस्टर लगाया। उन्होंने पोस्टर पर माला चढ़ाने के साथ ही एक मटकी को घण्ट के रूप में लटका दिया। ये अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे, जहाँ एडीएम पट्टी थाना दिवस में बैठे थे, तब वे घूम घूम कर दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। एसडीएम उन्हें समझाते बुझाते रहे लेकिन आंदोलनकारी निर्णय वापस लेने की मांग पर अड़े रहे।

प्रतापगढ। जनपद में अधिवक्ताओं ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर सांसद संगमलाल गुप्ता व विधायक राजेन्द्र मौर्य के पोस्टर के साथ घण्ट टांग दिया। साथ ही पोस्टर को माला भी पहनाई। वकीलों के आंदोलन के चलते थाना दिवस का कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका। पट्टी तहसील के अधिवक्ता पांच दिनों से आंदोलन पर हैं ।


प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के अधिवक्ता इलाके के एक सौ चौबीस गांवों को अलग कर सदर तहसील में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं। वे तहसील से लेकर सड़क पर कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को उनके आंदोलन का पांचवां दिन था। पांचवें दिन अधिवक्ताओं ने तहसील के गेट बंद कर दिया और श्राध्द जैसा माहौल बना दिया।

यह भी पढेंः Guldar attacks women: गुलदार ने फिर किया हमला, चारा काट रही महिला को गर्दन से दबोचा


अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर सांसद संगमलाल गुप्ता व विधायक राजेन्द्र मौर्य का पोस्टर लगाया। उन्होंने पोस्टर पर माला चढ़ाने के साथ ही एक मटकी को घण्ट के रूप में लटका दिया। ये अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे, जहाँ एडीएम पट्टी थाना दिवस में बैठे थे, तब वे घूम घूम कर दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। एसडीएम उन्हें समझाते बुझाते रहे लेकिन आंदोलनकारी निर्णय वापस लेने की मांग पर अड़े रहे।


इस दौरान फरियादी परिसर में घुसने की हिम्मत भी नहीं जुटा सके। आज का आंदोलन समाप्त करने से पहले घण्ट को अधिवक्ताओं फोड़ा। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पहले भी इन गांवों को अलग किया गया था, लेकिन बाद में इसे वापस लिया गया था।

अब सांसद और विधायक जन विरोधी निर्णय को पुनः बहाल करवाने में जुटे हुए हैं, जिसके चलते हम लोग आन्दोलनरत हैं। जब तक यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज हमने श्राद्ध किया है और आगे हम तेरहवीं भी करेंगे।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button