Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगराजनीति

Lok Sabha Election 2024 Update: क्या चार सौ पार के जाल में उलझ गया है विपक्ष ?

Lok Sabha Election 2024 Update: क्या इस बार चार जून को जब वोटों की गणना होगी तो बीजेपी की चार सौ पार वाली बात सच होगी ?देश और दुनिया के राजनीतिक जानकार बीजेपी के इस नारे पर गौर कर रहे हैं और विश्लेषण भी। लेकिन देश का जो मिजाज बदला है ऐसे में कोई राजनीतिक जानकार चार सौ पार के आंकड़े को छू नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी और पीएम मोदी ने चार नारा उछलकर बीजेपी को सकते में डाल दिया है। विपक्ष को उलझा दिया है ?

कह सकते हैं कि विपक्षी पार्टियां भी चार सौ पार के जाल में फंस गई है। वह उलझ सी गई है। अब तो ऐसा लग रहा है कि पीएम मोदी ने जान बूझकर यह जुमला उछाला और विपक्ष को उलझा दिया। दरअसल मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद दावा किया कि बीजेपी को इस बार 370 सीटें मिलेगी और एनडीए चार सौ पार चला जाएगा। इसके बाद बीजेपी की तरफ से प्रचारित किया जाने लगा। वैसे बीजेपी अपने कुछ नहीं कहती। जो बात पीएम मोदी कहते हैं उसी लाइन को बीजेपी आगे बढ़ाती है। आज भी बीजेपी इस चार सौ पार के नारे को भले ही कम प्रचारित करती है लेकिन पीएम मोदी जिस सभा में जाते हैं वहां चार सौ पार का नारा लगाया जाता है। इस बार चार जून को मतगणना की जानी है। यह संयोग ही है। इस दिन क्या परिणाम होंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन चार सौ पार का नारा खूब उछल रहा है।

गजब का खेल जारी है। चार सौ पार की कहानी को कांग्रेस वाले भी उछाल रहे हैं। हालांकि कांग्रेस की तरफ से यह तंज किया जा रहा है लेकिन अब बीजेपी भी कह रही है कि कांग्रेस वाले भी चार सौ पार की बात स्वीकार कर रहे हैं। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी अब हर रैली में बीजेपी हुए चार सौ पार की बात कहते हैं और यह सब सुनकर बीजेपी खुश हो रही है। बीजेपी ने यह ऐसा खेल किया है जिसमे सभी फंस गए हैं। इस उलझन में सभी फंसे हैं पूरा का पूरा इंडिया गठबंधन इस नारे पर चर्चा करते दिख रहे हैं।

खड़गे ने पिछले दिनों कहा कि बीजेपी चार सौ पार का नैरा लगा रही है लेकिन उसे दो सौ सीट भी नहीं मिलने जा रही है। जनता क्या फैसला काएगी यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कांग्रेस चार सौ पार की कहानी को क्यों दोहरा रही है ? जानकार कहते हैं कि पीएम मोदी ने इस नारे को उछलकर एक मनोवैज्ञानिक खेल किया है। सच हुआ तो बल्ले -बल्ले और और ऐसा नहीं हुआ तो चुनाव में सब कुछ संभव है। लेकिन चार सौ पार नारा कांग्रेस के दिमाग में फिट कर गया है। जनता के दिमाग में भी यह आंकड़ा बैठ गया है। ऐसे में जनता के मन नमे यह हो रहा है कि फिर से मोदी की मजबूत सरकार बन सकती है। यह धारणा विपक्ष को कमजोर कर रहा है। बीजेपी को यही चाहिए था। मोदी ने जो सोंचा वही होता दिख रहा है।

लेकिन बड़ी बात तो यह है कि चार सौ पार के नारे में केवल कांग्रेस ही नहीं उलझी है। देश की तमाम छोटी पार्टियां भी इस फांस में आ गई है। अब सभी चार सौ पार का नारा लगा रहे हैं। बिहार में तेजस्वी यादव बार -बार कह रहे हैं बीजेपी चार सौ पार का नैरा लगा रही है लेकिन उसे दो सौ सीट पर ही हम रोक देंगे। लेकिन सौ पार का नारा तजवी भी उठा रहे हैं। बिहार में बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। अगर बिहार में खेल हो गया तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बीजेपी भले ही 38 सीट जीतने का दावा कर रही है लेकिन विपक्ष को लग रहा है बीजेपी को 9 सीटों पर रोक दिया जाएगा।

उधर बंगाल में टीएमसी ने कहा है कि इस बार बीजेपी को 180 पर ही रोक दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले वह भी बीजेपी के च सौ पार के नारे को दोहराती जरूर है। जानकार कहते हैं कि बीजेपी को अगर रोकना है तो बंगाल में उसे 18 सीटों से नीचे करना होगा। और ऐसा होता है तो बीजेपी के पास कोई चारा नहीं बचेगा। हिंदी पट्टी के राज्यों में बीजेपी अभी तक अधिकतर सीटें जीतती रही है। अगर इस बार भी बीजेपी सभी सीटें जीत जाती है तो कुछ भी हो सकता है और अगर हिंदी पट्टी में बीजेपी की सीटें कम हुई तो खेल ख़राब हो जाएगा और फिर चार सौ पार का नारा बेकार हो जायेगा।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button