न्यूज़बड़ी खबर

कभी पढने के लिए नही थे पैसे आज सैकड़ों गरीब बच्चो को निशुल्क तौर पर दे रही है कंप्यूटर शिक्षा

Uttar pradesh news:दरअसल पूरा मामला देहली गेट क्षेत्र का जहां पर बच्चो को नाम मात्र पैसे में कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है वही सेंटर की संचालिका का कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ यही है कि जो दिन उन्होंने देखे है क्योंकि हम भी बहुत गरीब परिवार है तो इसलिए पैसे के अभाव में जो बच्चे पढ नही पाते कंप्यूटर की शिक्षा से वंचित रह जाते है उनके लिए हमने कंप्यूटर शिक्षा देने का काम किया और अब तक हजारों बच्चो को नाम मात्र पैसे में कंप्यूटर कोर्स करवा चुके है अलीगढ़ में भी दो जगह कंप्यूटर सेंटर चल रहे है और जगह जो कोर्स 10 हजार में होते है हम उन्हे बच्चो को मात्र 1100 रुपए में कराते है हमारा मोटिव कोई पैसे कमाना नहीं बल्कि बच्चो को शिक्षा देना है।

वही कंप्यूटर सेंटर की संचालिका स्वेता दक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा शिक्षा छवि सेंटर जिसका उद्देश्य है शिक्षा की छवि जो हर स्टूडेंट तक पहुंचे ये नही है कि शिक्षा से वंचित रह जाए और मेरा मोटिव सिर्फ यही है कि जिन परिस्थियो से में गुजरी हूं जिन परिस्थितियों में मेने बहुत ज्यादा प्रोब्लम देखी है जिनकी वजह से मुझे बहुत ज्यादा प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा तो आने वाले स्टूडेंट्स को ना करना पड़े क्योंकि कंप्यूटर आज के समय में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है

एजुकेशन फील्ड में कैसे भी आप अगर इंटर की परीक्षा पास कर लेते है और आप जॉब के लिए कही भी जाते है पहला सवाल यही होता है कि आपने कंप्यूटर सीखा है तो बोलते हुए हमने नहीं सीखा क्योंकि सरकारी स्कूलों में दो ढाई हजार रूपए में शिक्षा प्राप्त कर लेते है लेकिन कंप्यूटर के लिए हम किसी प्राइवेट सेक्टर में जाते हैं दो हजार तो बाद की बात है 10-12 से नीचे बात नहीं करते आपको कौन सा कोर्स करना है सिंपली 10 हजार से नीचे तो कोई कोर्स होता नहीं है किसी की 50 हजार फीस है किसी की 10 हजार किसी की 25 हजार है लेकिन मेरा मोटिव सिर्फ यही है कि मैं इतनी फीस ना लेकर नाम मात्र अपने सेंटर का खर्चा निकल सके जैसे कि एक कोर्स की फीस 8500 है उसमें केवल बच्चों से 1100 रुपए लेती हूं जिससे कि बच्चों को यह न लगे कि मैं फ्री में पढ़कर कुछ ना कुछ पे कर रहा हूं क्योंकि फ्री का मतलब यह है कि हम मगर फ्री पढ़ा रहे हैं छह माह का कोर्स कर आ रहे हैं या 1 वर्ष का कोर्स कर आ रहे हैं अगर हम फ्री पढ़ाएंगे तो बच्चों को लगेगा कि फ्री है तो बच्चे भी इसे गंभीरता से नहीं लेंगे

मैं यहां 2 साल से बच्चों को कंप्यूटर एजुकेशन दे रही हूं अभी तक अगर एवरेज निकाले तो मैंने हजार बच्चों से ऊपर कंप्यूटर शिक्षा दी है और उससे भी ज्यादा बच्चों को शिक्षा दी है मैंने हम दिल्ली गेट क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।

Read Also: ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा, अब तक 280 लोगो की मौत 600 सें ज्यादा घायल

वही कंप्यूटर की शिक्षा ले रही गुंजन ने बताया कि शिक्षा छवि एजुकेशन सेंटर है ये यहां पर लड़कियों को बहुत अच्छी तरह से कंप्यूटर सिखाया जाता है बट मुझे पहले यह नहीं पता था कि कंप्यूटर लड़कियों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है और लड़कियों को कंप्यूटर सीखने को मिलेगा क्योंकि अब की सिचुएशन को देखते हुए लगता है कि लड़कियों को नहीं पढ़ाया जाता फिर भी हम यहां पर आए और टीचर से बात की क्योंकि जिस तरह की इकोनॉमिक्स चल रही है उत्तर है तो हमारे मम्मी पापा हमें नहीं पढ़ा सकते एक बार तो लड़कों को पढ़ा देते हैं लेकिन लड़कियों को नहीं पढ़ाते लेकिन यहां हमारी टीचर बहुत अच्छी है और बहुत कम पैसों में हमें कंप्यूटर एजुकेशन दे रही हैं क्योंकि अदर कंट्री में तो बच्चे बहुत अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं लेकिन यहां इंडिया में हमारी इकोनॉमी बहुत लो जा रही है डिवेलप नहीं हो पा रही लड़के लड़कियां दोनों पढेंगे एक साथ उठेंगे बैठेगे तो हमारा इंडिया और भी डेवलप होगा।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button