ट्रेंडिंग

केदारनाथ धाम में रील्स बनाने पर अब होगी कानूनी कार्रवाई, मंदिर समिति ने लगाया बैन

Kedarnath Video Ban: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा जारी है। देश के अलग-अलग राज्यों से तीर्थ यात्री गंगोत्री-यमुनोत्री में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इन दिनों चार धाम यात्रा के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है। मंदिर में हजारों लाखों लोग एक साथ दर्शन करने के लिए एकत्रित होते हैं। लेकिन बीते कई दिनों से मंदिरों से ऐसे-ऐसे फोटो वीडियो सामने निकलकर आ रहे है। जो विवाद का रूप धारण कर लेते हैं। मंदिर में फोटो वीडियो को बनाने पर रोक लगा दी गई है। श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर के कमेटी ने मंदिर के अदंर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दी है।

इनता ही नहीं समिति की तरफ से केदारनाथ मंदिर में जगह- जगह नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। जिसमें साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी व्यक्ति मंदिर में फोटो या वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। मंदिर के अंदर ऐसे कोई भी किसी की भावनाओं को आहत नहीं कर सकता है, धार्मिक स्थल पर अभद्र तरीके से वीडियो और रील्स बनाकर भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकता है। इसीलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड लगाया गया है।

बता दें कि लोगों को रील्स बनाने का चस्का खूब लगा हुआ है वो कहीं भी किसी स्थान पर रील्स बनाने लगा जाते हैं। उदारहण के तौर पर आप दिल्ली मेट्रो को ही ले सकते हैं जहां तरह-तरह के वीडियो सामने आते रहते है। जो बेहद ही अभद्र और मर्यादा को तार-तार करने वाले होते हैं। लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार हैं। बस उन्हें वायरल होना हैं। लेकिन इसी बीच चारधाम से ही एक ऐसा वीडियो सामने आया था। एक कपल का पीले रंग के ड्रेस में प्रपोस करने का सीन था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर छाया हुआ था। वायरल वीडियो को लेकर काफी विवाद भी हुआ था मंदिर प्रसाशन नें भी ऐतराज जताते हुए कपल पर कार्रवाई की मांग की गई थी।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button