ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

CoronaVirus Update: कोरोना आंकड़ो की बढ़ती रफ्तार, नहीं ले रही कम होने का नाम, जानें कितने आए नए केस?

नई दिल्ली: देश में फिर से कोरोना आंकड़ो में कमी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 2,745 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहीं महामारी से 6 की मौत हो गई. बीते दिन देश में कोरोना के 2,338 मामले सामने आए थे. आज कोरोना के मामलों में कल के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गई है.

CORONA TESTING

वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,236 मरीज कोरोना से ठीक हुए. नए मामले आने के बाद देश में कुल COVID-19 मामलों की संख्या 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार के पार हो गई. वहीं एक्टिव केस बढ़कर 17 हजार 800 हो गए. मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 600 हो गई. फिलहाल संक्रमण दर 0.04% है, जबकि कोरोना का रिकवरी रेट 98.74% दर्ज किया गया.

CORONA VIRUS CHECKUP

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 373 नए केस और एक मौत दर्ज दी गई, जबकि 255 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट 2.15% रह गया है. दिल्ली में एक दिन में कोरोना 17,371 की टेस्ट किए गए थे.

CORONA VIRUS

मुंबई में कोरोना के 711 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ कुल केस 7 करोड़ 88 लाख 7 हजार हो गए हैं, जबकि एक्टिव केस 3475 हैं. कोरोना से 366 लोग ठीक हुए हैं जबकि एक मौत हुई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या अब 1 लाख 47 हजार 860 हो गई है.

CORONA VIRUS MASK UP

ये भी पढ़ें- CoronaVirus Update: कोरोना वायरस के आंकड़ो का कहर, जानें कितने मरीजों ने तोड़ा दम

मध्यप्रदेश में कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल केस 10 लाख 42 हजार 500 को पार कर गए हैं. वहीं कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, जिसकी वजह से कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,736 पर ही बनी हुई है. राज्य में कोरोना के 4,834 टेस्ट किए गए.

CORONA CHECKUP

वहीं राजस्थान में 57 नए मामले मिले हैं, एक भी मौत नहीं हुई है. राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस 532 हो गए हैं और कुल मामले 12 लाख 85 हजार 700 पार कर गए हैं. बुधवार को 6478 टेस्ट किए गए.

PUBLIC INFECTED VIRUS

चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में बुधवार से कोरोना के ज्यादा प्रतिबंध खत्म हो जाएंगे. लगभग दो महीने बाद बस और रेल सेवाएं शुरू हो जाएंगी. शंघाई के उप मेयर जोंग मिंग ने कहा कि अब महामारी पर काबू पा लिया गया है. चीन में मंगलवार को तीन महीने बाद पहली बार कोरोना के 100 से कम केस दर्ज हुए हैं. बीजिंग में भी बुधवार से कुछ दफ्तरों और शॉपिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. बहरहाल, बीजिंग में अभी स्कूल और होटल-रेस्त्रां बंद रहेंगे.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button