ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाईः ईडी की छत्तीसगढ-मप्र में तीन दर्जन स्थानों पर छापेमारी, IAS अफसर रहे निशाने पर

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई की। ईडी के निशाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त कई IAS अधिकारी, बड़े कारोबारी व नेता रहे। इन IAS अधिकारियों में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी IAS दंपत्ति भी शामिल है।

ईडी ने भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को करीब 36 जगहों पर छापे मारे। ये छापे छत्तीसगढ-मप्र के कई शहरों में मारे गये। जिन IAS अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी हुई है, उनमें  मुख्य रुप में रायगढ जनपद की जिला कलेक्टर रानू शाह, उनके पति व खनिन विभाग के मुखिया जेपी मौर्य भी हैं।

यह भी पढेंः NIA Raids: जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में टेरर फंडिंग मामले में NIA की छापेमारी

इनके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय की सचिव सौम्या चौरसिया, IAS समीर विश्नोई, एएसपी अभिषेक माहेश्वरी, विधायक अमित चंद्राकर, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, रायगढ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी आदि कई नेताओं व अधिकारियों के ठिकाने शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की मध्य प्रदेश में भी भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की गयी। इसके तहत छत्तीसगढ व मध्य प्रदेश के दुर्ग, भिलाई, रायपुर जैसे शहरों में दर्जन भर से अधिक शहरों में छापेमारी हुई।

यह छापेमारी आज सुबह छह बजे से शुरु हुई थी। यह कार्रवाई में अब तक क्या बरामद हुआ है और ये छापेमारी कब तक चलेगी, इस संबंध में ईडी के अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार किया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button