ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

High Blood Pressure: खानपान की गलत आदत, बन सकता है आपके हाई ब्लड प्रेशर का कारण.. यहां जानें इसे कंट्रोल करने के 5 इफेक्टिव टिप्स

(High blood pressure) हाई ब्लड प्रेशर एक प्रकार का लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है. दुनिया भर में एक मिलियन से अधिक व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित हैं बीपी के कारण आपको हर समय सिर दर्द और थकान महसूस हो सकता है जबकि कई बार सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है यदि यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो किडनी, लिवर, हार्ट और शरीर के अन्य अंगों के प्रभावित होने का जोखिम बढ़ जाता है। तो आइये जानते हैं इसे किस तरह नियंत्रित रखा जा सकता है।लाइफस्टाइल डिसऑर्डर से बचने के लिए दवाओं से ज्यादा आपकी नियमित आदतें प्रभावी होती हैं। हाइपरटेंशन (hypertension)भी ऐसी ही लाइफस्टाइल जनित एक समस्या है। इसे कंट्रोल करने के लिए आपको अपनी नियमित आदतों में बदलाव करना होगा”

1.हर रोज टहलने की आदत बनाएं

( blood pressure)ब्लड प्रेशर  को कंट्रोल मे रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, टहलना खाने से पहले थोड़ी देर टहलने की कोशिश करें हालांकि, टहलते वक्त ज्यादा तेजी से न चलें क्योंकि ऐसा करना आपके सांस फूलने का कारण बन सकता है उचित परिणाम के लिए दिन में दो बार यानी कि सुबह और शाम को टहलना जरूरी है.

2 .रेगुलर एक्सरसाइज करें

नियमित रूप से 5 से 10 मिनट शवासन का अभ्यास करें यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करता है इसके साथ ही, भद्रासन, मत्स्यासन ,यस्तिकासन यह सभी काफी प्रभावी और आरामदायक आसन हैं जो शरीर को रिलैक्स रखते हैं और ब्लड प्रेशर को संतुलित रहने में मदद करते हैं इसके साथ ही प्राणायाम का अभ्यास भी हाइ ब्लड प्रेशर की समस्या में काफी फायदेमंद हो सकता है

3.सही खानपान

भरपूर मात्रा में सब्जियों और फल का सेवन करें खासकर खट्टे फल का सेवन हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में काफी फायदेमंद साबित होगा इसके साथ ही कद्दू के बीज, पालक और बीट का सेवन भी असरदार साबित हो सकता है। इन सभी खाद्य पदार्थों में ऐसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स रखने में मदद करते हैं।

4. न करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए उचित खानपान को बेस्ट मेडिसिन कहा जाता है ब्लड प्रेशर की स्थिति में हमेशा शुगर और चीनी से युक्त खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखनी चाहिए इसके साथ ही फ्राइड और स्पाइसी फूड से भी दूरी बनाए रखें क्योंकि इनमें अधिक मात्रा में सैचुरेटेड फैट मौजूद होता है इसके साथ ही स्मोकिंग (SMOKING) और शराब से परहेज रखना भी बहुत जरूरी है

ये भी पढ़े: Birthday Gurmeet Choudhary: रामायण शो के ‘राम’ का किरदार करने वाले ने अपने बर्थडे पर सिद्धिविनायक मंदिर मे टेका माथा

5. भावनाओं का ध्यान रखें

 हमारे अंदर  होने वाली सभी बिमारियो के लिए शरीर के साथ साथ दिमाग भी अधिक जिम्मेदार होता है वहीं आपने अक्सर देखा होगा कि हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित व्यक्ति काफी ज्यादा अग्रेसिव होते हैं इसके साथ ही हर चीज को जल्दबाजी में करने की कोशिश करते हैं छोटी मोटी समस्याएं उन्हें बहुत जल्दी प्रभावित करती हैं, और व्यक्ति, एंग्री, स्ट्रेसफुल, एनसीएस और डिस्टर्ब हो जाता है। ऐसे इमोशन ब्लड प्रेशर को और ज्यादा उत्तेजित कर देते हैं ऐसे में सबसे जरुरी है अपने भावनाओं को सही से समझना और समय रहते नकारात्मकता पर नियंत्रण पाना साथ ही सकारात्मक चीजों से घिरी रहें, यह आपके लिए अधिक महत्वपूर्ण है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button