न्यूज़बड़ी खबरराजनीति

क्या जयंत चौधरी एनडीए में जा रहे हैं ? रालोद ने दी प्रतिक्रिया !

Political Latest News: रालोद नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पत्नी बीमार चल रही है इसलिए वे कई दिनों से संसद से भी अलग हैं। जयंत दिल्ली सेवा बिल के दौरान भी सदन से बाहर ही रहे। उनकी यह अनुपस्थिति कई सवालों को जन्म दे गई। पहले कानाफूसी शुरू हुई और फिर बाद में बीजेपी की तरफ से यह खबर फैलाई गई कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) एनडीए के साथ जा सकते हैं। इस खबर को पंख तब और लग गए जब बुधवार को जयंत चौधरी के विधायकों का एक दल मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंच गया। सीएम योगी से उनकी मुलाकात भी हुई। विधायकों में सीएम के साथ मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसके बाद तो हवा बहने लगी है कि जयंत चौधरी संसद से गायब है और उनके विधायक सीएम योगी से मुलाकात कर रहे हैं।

Jayant Chaudhary

Read: India Political Latest News in Hindi | News Watch India

जाहिर है इस खबर का सबसे ज्यादा असर अखिलेश यादव पर पड़ा। पिछले विधान सभा चुनाव में सपा और रालोद मिलकर ही चुनाव लड़े थे। रालोद को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके बाद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) विपक्षी गठबंधन से जुड़े। वे बैंगलोर की बैठक में भी गए। लेकिन अब उनके मन में क्या चल रहा है यह तो कोई नहीं जनता लेकिन उनकी पत्नी बीमार है इसकी जानकारी सबको है।

इधर आज रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि रालोद एनडीए के साथ जायेंगे। यह सरासर गलत है और अफवाह के सिवा कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि रालोद का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी से जरूर मिले लेकिन ये मुलाकात गणना किसानों की समस्या को लेकर हुई है। इस मुलाकात के बाद बीजेपी वालों ने और भी खबरें फैलानी शुरू कर दी है।

रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा है कि यह सब बीजेपी की साजिश है। हमारे विधायक क्षेत्र में सूखा और बाढ़ से जूझ रहे किसानों की समस्या और गणना किसानों की हालत को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। दुबे ने कहा कि बीजेपी हमारी लोकप्रियता से घबरा गई है। अनाप शनाप प्रचार कर रही है। रालोद इंडिया गठबंधन के साथ है और उसी गठबंधन में रहेगा। 2024 का चुनाव हम सब मिलकर लड़ेंगे। जयंत चौधरी मुंबई की बैठक में भी जायेंगे।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button