ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Congress: आज से शुरू हो गया रायपुर में कांग्रेस का महामंथन, बनेगी चुनाव जीतने की रणनीति

रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन शुरू हो गया है। यह तीन दिनों तक चलेगा। देश भर के संगठन से चुने गए कोंग्रेसी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। कोई 15 हजार डेलीगेट्स इसमें शामिल हो रहे हैं। बता दें कि यह अधिवेशन नव रायपुर में हो रहा है जो शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर है। इस नए रायपुर की शुरुआत रमन सरकार ने की थी। पुराने रायपुर से इसकी भव्यता ज्यादा है। इसे प्लानिंग के तहत तैयार किया जा रहा है।

जहां अधिवेशन की तैयारी की गई है वहाँ का माहौल बदला हुआ है। काफी करने से शहर को सजाया गया है और बड़े बड़े बैनर ,होर्डिंग और पोस्टर से दीवारे सजी हुई है ,झंडे बैनर की कोई कमी नहीं। सुरक्षा  के कड़े इंतजाम हैं और पत्रकारों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई है ताकि उनके संवाद प्रेषण में कोई  परेशानी न हो। जो डेलीगेट्स पहुंचे हैं उनके रहने और खाने पीने की शानदार व्यवस्था की गई है। राहुल गांधी और प्रियंका के साथ ही खड़गे के लिए सुरक्षा के साथ ही बड़े इंतजाम किये गए हैं।

लेकिन इन सबसे इतर सबकी निगाहें मंथन पर लगी है। देश के लोग और विपक्षी पार्टियां भी यह देखने को बेताब है कि आखिर अगले चुनाव के लिए विपक्षी एकता को लेकर अधिवेशन में क्या कुछ होता है। बीजेपी की निगाहें भी इस पर टिकी है। आखिर लड़ाई जो उसी से होनी है। कहा जा रहा है कि बीजेपी से जुड़े कई लोग और पत्रकार भी इस मंथन शिविर के आस पास देखे जा  रहे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं की तोह में ये लोग घूम रहे हैं। 

 आज से यह  अधिवेशन तीन दिनों तक चलेगा। जानकारी के मुताबिक़ आज कई समिति को लेकर बात होगी। आज ही सञ्चालन समिति ,कांग्रेस कार्य समिति पर चर्चा होगी और कांग्रेस कार्य समिति में आधे से ज्यादा सदस्यों को चुनाव से इंट्री करने की बात भी होगी। जानकारी के मुताबिक़ आज की बैठक में ही कई प्रस्ताव को भी अंजाम दिया जाएगा। जो प्रस्ताव तैयार होने हैं उनमे प्रमुख रूप से राजनीतिक ,आर्थिक ,विदेशी ,कृषि ,सामाजिक न्याय ,युवाओं और शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव भी तैयार किये जायेंगे। 25 तारीख को इन प्रस्ताव पर ख़ास चर्चा होगी। 26 तारीख को अध्यक्ष खड़गे का भाषण होगा और ऐलान भी। 

ये भी पढ़े: Thai Culture: कुशीनगर में निकाली अष्ट धातु शोभा यात्रा, दिखी थाई संस्कृति की अनूठी झलक

देश की निगाहें कांग्रेस के राजनीतिक प्रस्ताव पर ज्यादा लगी है। खासकर विपक्ष की निगाहें इस प्रस्ताव को लेकर ज्यादा इन्तजार कर रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की बात बार बार कही जा रही है लेकिन कांग्रेस अभी तक कोई बड़ा ऐलान नहीं कर सकी है। ऐसे में कांग्रेस इस मंथन के बाद बड़ा ऐलान कर सकती है कि विपक्षी एकता को लेकर वह कितना कुछ करने को तैयार है। हालांकि कांग्रेस के तमाम नेता कहते रहे हैं कि विपक्षी एकता के जरिये ही बीजेपी को चुनौती दी जा सकती है लेकिन एकता किस तरह की होगी इस पर कोई ख़ास पहल नहीं हो पायी है। उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस विपक्षी एकता पर कोई सार्थक निर्णय करेगी।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button