ट्रेंडिंग

सीएम योगी ने गाजियाबाद को दी 877 करोड़ की 755 परियोजनाओं की सौगात, नोएडा में अफ्रीकी छात्रों से मिले

इससे पहले सीएम योगी ने दिल्ली में व्यापार मेले के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होने कहा कि निवेश के लिए यूपी में सर्वाधिक अनुकूल माहौल है। उत्तर प्रदेश देश में पहला राज्य होगा, जहां पांच अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाने जा रहा है। जेवर में बना रहा हवाई अड्ड़ा सबसे बड़े एयरपोर्ट होगा।

गाजियाबाद/ग्रेटरनोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होने जनपदवासियों को 755 परियोजनाओं की 877.83 करोड़ की सौगात दी। योगी यहां कविनगर रामलीला मैदान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे।

स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 509.55 करोड़ की 409 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 368.28 करोड़ की 346 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री का यह दौरा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के शंखनाद के रुप माना जा रहा है।

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में नगर निगम क्षेत्र, सभी नगर पालिका क्षेत्र और सभी नगर पंचायत क्षेत्र के चिकित्सक, इंजीनियर्स, अधिवक्ता, साहित्यकार, उद्यमियों समेत करीब 12 हजार से अधिक लोग मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में भी पहुंचे। जहां उन्होने योगी आदित्यनाथ ने यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन (यूआईएएच) 2022 का शुभारंभ किया।

यह भी पढेंः सीएम धामी चिंतन शिविर में बोले- राज्य के विकास के लिए चिंतन के साथ जनहित की चिंता भी जरुरी

इस कार्यक्रम में 22 अफ्रीकी देशों के विद्यार्थी शामिल हुए। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कासना में स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुए कार्यक्रम में 22 अफ्रीकी देशों के 603 विद्यार्थियों ने शिकरत की।

इससे पहले सीएम योगी ने दिल्ली में व्यापार मेले के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होने कहा कि निवेश के लिए यूपी में सर्वाधिक अनुकूल माहौल है। उत्तर प्रदेश देश में पहला राज्य होगा, जहां पांच अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाने जा रहा है। जेवर में बना रहा हवाई अड्ड़ा सबसे बड़े एयरपोर्ट होगा।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button